आगामी विधानसभा चुनाव में भी विकास के मुद्दे पर करें वोट- मो शहबाज आलम

बैसा /सिटी हलचल न्यूज 

पुर्णियां : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी बीच आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता मो शहबाज आलम ने लोगों से अपील की कि जाति और धर्म से ऊपर उठकर अपना नेता चुनिए। आप मुख्यमंत्री नहीं चुन सकते । लेकिन विधायक तो चुन सकते हैं। लोकतंत्र में आपको विधायक चुनने का अधिकार है न कि मुख्यमंत्री। आप सही और ईमानदार जनप्रतिनिधि का चुनाव जाति-धर्म और मजहब से ऊपर उठकर करें। ताकि क्षेत्र का विकास हो सके


कहा कि आज बिहार विकास से विकसित की ओर जा रही है। इसका श्रेय सीधे बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को जाता है। कहा कि आज जो महानंदा नदी के अभयपुर घाट एवं कनकई नदी के खाड़ी एवं रसेली घाट पर जो पुल बन रहा है। यह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ही देन है। जब से बिहार में नितीश कुमार की सरकार बनी है। तब से बिहार में लगातार विकास हो रहा है। अब फिर आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी की पुर्ण बहुत से जीत होगी। तथा फिर से बिहार में नीतीश कुमार की ही सरकार बनेगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post