डकैती के दौरान बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज 

केनगर प्रखंड अंतर्गत मरंगा, कामाख्या ओपी थाना क्षेत्र के महज 2 किलोमीटर के अंदर मजरा पंचायत के बकरीकोल गांव समीप बनहू बड़ी मोड़ ककरजान वार्ड नंबर 9 स्थित सदिया ट्रेडर्स खाद बीज भंडार में लूट के नियत से स्प्लेंडर सुपर मोटरसाइकिल सवार चार अज्ञात अपराधी ने इमरान के दूकान एवं गोदाम का ताला तोड़ने‌ का क्या प्रयास उतने में सो रहे गार्ड मोहम्मद चूल्हाय उर्फ बबलू भाग कर हल्ला किया गया। उसके बाद अपराधीयों ने लगातार तीन फायरिंग करके धटना स्थल से भाग कर बकरीकोल गांव के तरफ जा रहे एक ही बाइक पर सवार जैसे ही करजान कामत टोला के पास पहुंचे ही थे कि एक 60 बरसीय बुजुर्ग मोहम्मद रफिक आलम ने अपराधीयों से पूछा कि उधर किया


हुआ उतने में ही अपराधीयों ने गोली मारकर कर घटना स्थल से फरार हो गया। मौके पर परिजन सहित प्रत्यक्षदर्शी मृतक के पुतहू एवं पोती फरजाना खातून लिलों खातून एवं भतीजा मोहम्मद मोहत्सीम ने बताते हुए कहा लगभग 1:00 बन्नी बाड़ी ककजान मोर समिप बकरीकोल के इमरान खाद बीज भंडार बड़े दुकान एवं गोदाम में चार अपराधी लूट करने के नियत से सादिया ट्रेडर्स गोदाम का ताला तोड़ रहा था वही उसके गार्ड चूल्हाय उर्फ बबलू भाग कर हल्ला किया दो-तीन फायरिंग हुआ

वहीं 60 वर्षीय मृतक मोहम्मद रफीक पिता कासिम नगर कामत टोला वार्ड नंबर 9 होते हुए मोटरसाइकिल स्प्लेंडर सुपर पर सवार 3 अपराधी अपराधी से पूछने पर गोली मार दी मोहम्मद रफीक का भागलपुर मायागंज में इलाज के दौरान मौत हो गई। परीजनों एवं ग्रामीणों मौत की खबर सुनकर मातमी सन्नाटा छा गया वहीं ज्ञात हो एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर युद्ध स्तर पर मां कामाख्या स्थान परिसर का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post