आग लगी की घटना में 65000 नकद सहित दो घर खाक

 

धमदाहा, सिटीहलचल न्यूज

नगर पंचायत क्षेत्र धमदाहा के वार्ड नंबर 19 में अगलगी कि घटना में 65 हजार नकद सहित दो घर खाक हो गया हैं। घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि रविवार कि सुबह 10.30 बजे के करीब लोगों ने कपिल देव ठाकुर के घर से अचानक आग कि लपटें उठते देखा तो आस पास के लोगों ने आग बुझाने के लिए दौड़े। बगलगीर कि सुचना पर घटना स्थल पर पहुंचे पीड़ित परिवार ने अग्निशमन सेवा केंद्र को सूचना दिया लेकिन जब तक अग्निशमन सेवा के कर्मी आग बुझाने में लगते तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था


घटना के संबंध में पीड़ित कपिल देव ठाकुर ने बताया कि वह दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी यहां रहते हैं। आग लगी की घटना में घर में रखा होंडा का पंप सेट, पलंग, कुर्सी एवं अन्य सामान सहित 65000 नकद भी जलकर खाक हो गया है। पीड़ित परिवार ने बताया कि वह भी गोभी सब्जी की खेती किया हुआ था जिसे बेचकर 65000 हुआ था उस पैसे को दूसरे काम के लिए वह यही घर के अंदर लकड़ी के संदूक में रखे थे। सुबह के समय वे लोग अपने पुराने घर पर चले गए थे जब आग लग गई

जब तक सूचना पाकर घर के लोग घटनास्थल तक पहुंचने तब तक आग ने दोनों घर में रखे सामान के साथ-साथ संदूक को भी बुरी तरह अपने आगोश ले लिया था। परिणाम स्वरुप नकदी भी नहीं  बचाया जा सका है। हालांकि घटनास्थल पर ना तो खाना बनाया जाता और ना ही घूर ही लगाया गया था हालांकि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post