कटिहार/शंभु कुमार
बारसोई के आबादपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लगुवा-दासग्राम पंचायत अंतर्गत दासग्राम सतुवा के समीप बुधवार को एक ही बाइक पर सवार ट्रीपल लोड बाइक सवार अनियंत्रित होकर अचानक पेड़ से जा टकराई। जिससे की बाईक पर सवार दो युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।वही घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गई वहीं तीसरे व्यक्ति को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराने हेतु ले जाने के दौरान उनकी भी मौत रास्ते में ही हो गई।मिली जानकारी के अनुसार तीनों मृत युवक बारसोई प्रखंड के लगुवा-दासग्राम पंचायत स्थित सतुवा ग्राम निवासी बताये जा रहे हैं। तीनों ही युवक आपस में चचेरे भाई बताये जा रहे हैं
तीनों युवक बाईक पर सावर हो कर निकट स्थित झिकड़ा मेला देखने जा रहे जा थे। मृत युवकों में से एक की पहचान गोपाल घोष,पिता मंगलू घोष ,(21 वर्ष) दूसरे मृत युवक की पहचान रंजीत घोष,पिता तारिणी घोष (23 वर्ष)।तीसरे मृत घोषित युवक का नाम रामलाल घोष बताया जा रहा है।यह टक्कर इतनी भयाभव थी की पेड़ से टक्कर होते ही बाईक भी पुरी तरह से जलकर राख हो गयी। टक्कर होते ही उनके सिर तथा शरीर के विभिन्न भागों से अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा। जिसके कारण तीनों बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़े
घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही उनके बीच कोहराम मच गया। घटना की सूचना स्थानीय विधायक महबूब आलम को मिली सूचना पाकर विधायक ने अनुमंडलीय अस्पताल बारसोई पहुंकर परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी सरकार से तीनों ही मृत युवकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की।इधर घटना को लेकर आसपास के इलाके में शोक का मातम छाया हुआ है।