लगभग एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड से आम लोगों की परेशानी काफी बढ़ रही है।

कुरसेला /सिटी हलचल न्यूज़ 

कटिहार : कुरसेला प्रखंड क्षेत्र मे हाङ कंपाने वाली कङाके की ठंड तथा ठंड युक्त पछुआ हवा चलने से आम जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पङ रहा है। तथा कोल्ड डे का असर लोगो पर पङ रहा है। लगभग एक सप्ताह से कङाके की ठंड से आम लोगो की परेशानी काफी बढ रही है। सबसे ज्यादा परेशानी दैनिक मजदूरो पङ रहा है। हाङ कंपाने वाली ठंड तथा कोल्ड डे का असर रहने के कारण कार्य नही करने की स्थिति मे घरेलू दैनिक खर्च के लिए परेशान है


पछुआ हवा चलने से ठंड का प्रकोप बढ़ा। ठंड से जन-जीवन प्रभावित होने लगा है। अत्यधिक ठंड के कारण लोग शाम ढलते ही अब चौक चौराहों पर अब भीड़ कम होने लगी है। बच्चो एवं बुजुर्ग के लिए यह कनकनी वाली ठंड अधिक कष्टदायक हो गई है। वहीं कुरसेला अंचल कार्यालय के द्वारा कड़ाके की ठंड को देखते विभिन्न जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है

अंचल पदाधिकारी सुश्री अनुपम ने बताया कि ठंड को देखते हुए लगातार कुरसेला प्रखंड के महेशपुर चौक, देवीपुर चौक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्सेला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड ,थाना ,अयोध्या गंज बाजार , एवं विभिन्न जगहों पर अलाव की व्यवस्था कराई गई है । ताकि कड़ाके की ठंड से आम लोगों व आने जाने वाले राहगीरों को कुछ राहत मिल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post