टोयोटा फॉर्चूनर और हाईलक्स इवेंट: रोमांच, उत्साह और विश्वसनीयता का अनोखा संगम

पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णिया : शहर के स्टेशन क्लब में प्रकाश टोयोटा द्वारा आयोजित दो दिवसीय फॉर्चूनर और हाईलक्स ऑफरोडिंग इवेंट ने दर्शकों को रोमांचक अनुभव प्रदान किया। इवेंट में फॉर्चूनर और हाईलक्स के दमदार प्रदर्शन और चुनौतीपूर्ण ऑफरोडिंग ट्रैक ने दर्शकों का दिल जीत लिया।  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप महापौर विभा कुमारी और उपमहापौर पलवी गुप्ता ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत महापौर विभा कुमारी और उपमहापौर मेयर पल्लवी  गुप्ता ने दीप प्रज्वलित और फीता काट कर किया।कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने टोयोटा के शक्तिशाली और विश्वसनीय वाहनों में से एक फॉर्चूनर और हाईलक्स का उपयोग करके कठिन से कठिन ट्रैक को चुनौतीपूर्ण अंदाज में पार कर अपने वाहन कौशल का प्रदर्शन किया। फॉर्चूनर और हाईलक्स ने अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन और विश्वसनीयता का प्रदर्शन किया


जिससे प्रतिभागियों और दर्शकों को एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान किया गया। फॉर्चूनर और हाईलक्स ने अपनी शक्ति, स्थिरता, और विश्वसनीयता का प्रदर्शन किया, जो कि ऑफरोडिंग के लिए आवश्यक है। फॉर्चूनर और हाईलक्स ने प्रतिभागियों को अपने वाहन कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया और दर्शकों को एक रोमांचक अनुभव प्रदान किया।कार्यक्रम के दौरान प्रकाश टोयोटा के द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर विभा कुमारी ने कहा कि यह आयोजन न केवल रोमांच का प्रतीक है, बल्कि हमारे शहर के लोगों के साहसिक स्वभाव को भी प्रदर्शित करता है। ऐसे आयोजन युवाओं को प्रेरित करने के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

वहीं उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से हमारे शहर की पहचान और मजबूत होती है। साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों और आयोजकों को धन्यवाद दिया है।वहीं प्रकाश टोयोटा के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय प्रकाश ने कार्यक्रम में आए अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। टोयोटा की वाहनों पर मिल रही विश्वास पर उन्होंने अपनी उत्साह जाहिर की । प्रकाश टोयोटा के जीएम ब्रजेश कुमार, मार्केटिंग प्रबंधक रवि रंजन, सेल्स प्रबंधक कुणाल, एडमिन प्रबंधक अमित कुमार ने आए अतिथियों और प्रतिभागियों का देखभाल और स्वागत किया। मौके पर भाजपा नेता अनंत भारती,  एक्टर रवि सुधा चौधरी सहित कई नामचीन लोगों ने भाग लिया । वहीं टोयोटा कंपनी के तरफ ओपी विशिष्ट ने कार्यक्रम में शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post