पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियाँ : जिले के फणीश्वर नाथ रेणु टी०ओ०पी० प्रभारी शबाना आजमी ने कहा कि सूचना मिली कि निरीक्षण भवन के पास अजय कुमार शर्मा, पिता-स्व० भोला शर्मा एवं काजल कुमारी पति अजय कुमार शर्मा दोनों अपने घर से स्मैक की खरीद बिक्री करता है। स्मैक की बरामदगी एवं स्मैक तस्कर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णियाँ द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया
गठित टीम प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ निरीक्षण भवन के समीप स्थित अजय कुमार शर्मा के घर पहुँची तो वहाँ पर तीन लोग उपस्थित पाये गए जिनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम अजय कुमार शर्मा, पिता-स्व० भोला शर्मा एवं काजल कुमारी पति अजय कुमार शर्मा दोनों राजनगर थाना के० हाट जिला पूर्णियाँ, पंकज कुमार पिता रामानंद राम प्रभात कॉलोनी थाना के० हाट जिला पूर्णियाँ बताया
तीनों व्यक्ति एवं घर की तलाशी ली गई तो उनके घर से कुल 05 ग्राम स्मैक एवं उनके पास से तीन मोबाइल, नकद-2,300/- रूपये, तीन आधार कार्ड एवं दो पेन कार्ड बरामद किया गया। बरामद स्मैक, नकद रूपये, मोबाइल एवं अन्य सामान को जप्त करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया।