एशियन सवात् (फ्रेंच बॉक्सिंग) चैंपियनशिप के लिए मधेपुरा से सिद्धार्थ का हुआ चयन

मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज 

मधेपुरा : 8 से 12 फरवरी तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाली एशियन सवात् (फ्रेंच बॉक्सिंग) चैंपियनशिप -2025 के लिए मधेपुरा के एक खिलाड़ी का चयन हुआ है। राज्य व राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में कई गोल्ड एवं अन्य मेडल जीत चुके मुरलीगंज के राकेश वर्मा का पुत्र सिद्धार्थ वर्मा का चयन एशियन सवात् चैंपियनशिप में होने से प्रखंड क्षेत्र में खुशी की लहर है। काशीपुर स्थित रेजिडेंशियल बी आर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल का छात्र रह चुके सिद्धार्थ का चयन एशियन गेम्स में होने पर स्कूल परिवार ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है


  विदित हो कि राज्य सवात् संघ, बिहार के द्वारा सबजूनियर, कैडेट, जूनियर, यूथ व सिनियर इन पांचों कैटेगरी मिलाकर बिहार के 7 जिलों (मुजफ्फरपुर, वैशाली, सारण, पटना, पश्चिमी चंपारण, मधेपुरा व सितामढी) से कुल  24 खिलाड़ियों का चयन भारतीय सवात् (फ्रेंचबॉक्सिंग) टीम में किया गया। इस टीम में मधेपुरा जिले से राकेश वर्मा एवं मधुमिता वर्मा का पुत्र सिद्धार्थ वर्मा का चयन किया गया है। चयनित सभी खिलाड़ियों को राज्य सवात् संघ, बिहार के सचिव सह भारतीय टीम के मुख्य कोच शिहान ई० राहुल श्रीवास्तव के द्वारा चयन पत्र दिया गया। वहीं मुरलीगंज के कई बुद्धिजीवियों एवं गणमान्य लोगों के द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post