9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी पूर्ण, आज निकलेगा कलश शोभा यात्रा

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णिया पूर्व प्रखंड के विक्रमपुर पंचायत के महेंद्रपुर मवेशी अस्पताल के प्रांगण में 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन की तैयारी बुधवार को पूरी कर ली गई हैं और आज भव्य कलश शोभा यात्रा निकल जाएगी। आयोजक अमर पोद्दार ने जानकारी देते हुए बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में 9 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन 16 एवं 17 जनवरी को किया जा रहा है


यहां शांतिकुंज हरिद्वार से गायत्री परिवार के अलग-अलग टोली पहुंच रही है। यहां कई तरह के कार्यक्रमों में अपने सद्ज्ञान से लोगों को अवगत करेंगे। जिसमें 16 जनवरी को प्रातः सामूहिक ध्यान प्रज्ञा तथा व्यायाम और आठ बजे 1051 कुमारी कन्या के द्वारा भाव कलश शोभा यात्रा, दोपहर में महाप्रसाद वितरण, संध्या संगीत व प्रवचन का कार्यक्रम है

वही 17 जनवरी को प्रातः सामूहिक जप, ध्यान, पुराण, प्रज्ञा, योग, व्यायाम तथा हवन किया जाएगा। संध्या सतग्रंथ स्थापना संकल्प दीप  महायज्ञ का आयोजन होगा। यहां महायज्ञ की तैयारी में गायत्री परिवार की प्रज्ञा मंडल महिला मंडल व युवा मंडल के साथ महेंद्रपुर ग्रामवासी काफी सक्रियता से अपनी सहभागिता निभा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post