पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज
मकर संक्राति के मौके पर बुधवार को पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव द्वारा अपने शिवनगर खुश्कीबाग स्थित आवास पर दही-चूड़ा एवं खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया. इसमें कई राजनेता, चिकित्सक, व्यवसायी, विभिन्न वार्डों के पार्षदगण, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि, पूर्णिया विधानसभा सहित आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने स्वयं सभी आगंतुकों का स्वागत किया और अपने सहयोगियों एवं खुद से परोसकर भोजन कराया. भोज के साथ-साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था
इसमें भोजपुरी गायक शिवेश मिश्रा सहित नामचीन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गाने प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. साथ ही खखरैली गांव से आये आदिवासी समाज की बच्चियों द्वारा पारंपरिक सामूहिक लोकनृत्य एवं गायन ने भी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. दही-चूड़ा भोज शुरू होने से पूर्व महापौर विभा कुमारी, तिवारी बाबा महाराज, राम-कृष्ण ठाकुरबाड़ी के महंथ मुरारी बाबा महाराज, समाजसेवी जितेंद्र यादव आदि गणमान्य लोगों ने
सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर दही-चूड़ा भोज सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया. महापौर ने शहर वासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह संक्रांति पूर्णियावासियों के लिए तिल और गुड़ जैसी मीठी और दही जैसी स्वास्थ्यवर्धक हो और साथ ही उनकी कामयाबी पतंग जैसी ऊंची हो, यह भगवान सूर्य और शनिदेव से कामना करती हूं।