किशनगंज में उर्दू पढ़ाने वाले आदेश भारी विरोध के बाद लिए गए वापस

 

किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़

किशनगंज जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन ने सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ऊर्दू की पढ़ाई को लेकर दिए गए अपने आदेश को वापस ले लिया है ।गौरतलब हो कि जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन ने बीते 30 दिसंबर को जिले के सभी निजी विद्यालय जो की सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है (पत्रांक 1649 ) में उर्दू की पढाई को लेकर अनुरोध किया था 


जिसके बाद राजनैतिक दल के नेताओ और विद्यालय प्रबंधन के द्वारा इस आदेश को लेकर तीखी आलोचना की गई थी ।वही बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निर्गत आदेश को वापस ले लिया है । पत्र जारी करते हुए उन्होंने कहा कि प्रासंगिक पत्र को रद्द करते हुए अनुरोध है कि अनापत्ति प्रमाण पत्र की शर्तों एवं सीबीएसई बोर्ड द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप ही विद्यालय का संचालन करना सुनिश्चित किया जाए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post