Top News

एक अभियुक्त को 11 जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार। एक मोबाइल बरामद

 

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

जिले के के० हाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बस स्टैण्ड स्थित भारत होटल के मालिक एवं उसका मैनेजर दोनों मिलकर अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतूस की खरीद-बिक्री का कारोबार करता है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम बस स्टैण्ड स्थित भारत होटल पहुँचे तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भारत होटल के रिसेप्सन काउंटर से निकलकर भागने का प्रयास किया जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया


पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम जितु कुमार उर्फ जितु कुमार शर्मा, उम्र 35 वर्ष, पति-भरत शर्मा, ततमा टोली, भट्ठा दुर्गा बाड़ी नियर शंकर चौक, वार्ड नं0 23, थाना सहायक खजाँची, जिला पूर्णियाँ बताया। तत्पश्चात व्यक्ति की विधिवत तलाशी ली गई तो उसके पास से 05 जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद किया गया तथा रिसेप्सन काउंटर बॉक्स से 06 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। बरामद जिंदा कारतूस एवं मोबाइल को विधिवत जप्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post