300 बोतल प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। एक कार एवं एक मोबाइल बरामद।

 


पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ एसपी कार्तिकेय के शर्मा के नेतृत्व में पूर्णियाँ जिला को नशा मुक्त करने की दिशा में पूर्णियाँ पुलिस के द्वारा अभियान चलाकर लगातार मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। जलालगढ़ थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने कहा कि अहिलगाँव चौक के पास पुलिस पदाधिकारी द्वारा वाहन जाँच किया जा रहा था। वाहन जाँच के दौरान एक कार जिसका रजि० नं0 BR11AC-7165 के चालक को तलाशी देने हेतु डिक्की खोलने के लिए कहा गया तो चालक बहाना बना कर डिक्की खोलने से इनकार कर दिये


कार एवं व्यक्ति की तलाशी ली गई तो कार की डिक्की से कुल 300 बोतल (300x100 ml) = 30 लीटर प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप एवं व्यक्ति के पास से एक मोबाइल बरामद किया गया।  बरामद प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप, मोबाइल एवं कार को जप्त करते हुए अभियुक्त शबाज आलम, उम्र 30 वर्ष, पिता अयूब आलम, नीज गेहुंआ, वार्ड नंबर 11, थाना जलालगढ़ जिला पूर्णियाँ को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post