बीमार एवं बुढ़ी बकरी दिए जाने का किसानों ने लगाया आरोप

 

धमदाहा, राज कन्हैया

अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय में चिन्हित किसानों को मिले बकरी को बीमार बताकर किसानों ने विरोध किया है। अनुमंडल के रुपौली प्रखंड के हरनाहा गांव कि किसान लुखिया देवी, बी कोठी प्रखंड के अरबन्ना चकला गांव की सोनी देवी, धमदाहा नगर पंचायत के बघवा गांव की पूजा कुमारी एवं सनझा घाट की सुगिया देवी सहित एक दर्जन किसानों ने बकरी वितरण केंद्र धमदाहा में अधिकारियों के समक्ष बीमार एवं बुढ़ी बकरी दिए जाने का आरोप लगाते हुए विरोध किया है। बकरी पालन की इच्छुक किसानों का कहना है


कि पूर्व में सभी किसान से प्रत्येक बकरी 15 -15 सो रुपया लिया गया है जबकि किसानों को प्रजनन के लिए कम उम्र की स्वास्थ्य बकरी दिया जाना था तो प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय धमदाहा में शुक्रवार को पिकअप वैन पर लादकर जो बकरियां लाई गई है उसमें से 90% से अधिक बकरियां न सिर्फ बुढ़ी है बल्कि बीमार भी है जिसको ले जाने से ना तो फायदा है और ना ही इन बकरियों से बकरी पालन को बढ़ावा मिलेगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुमंडल के 20 किसानों को तीन-तीन बकरी एक साथ में टेग कर दिया गया है

इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल पशुपालन पदाधिकारी ओमप्रकाश मरीक ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों के लिए प्रत्येक बकरी 500-500 एवं समान्य वर्ग के किसानों के लिए एक-एक हजार रुपए लिया जाना था।हालांकि बकरी की नस्ल के संबंध में किसी प्रकार का निर्देश विभाग से प्राप्त नहीं हुआ है‌।हालांकि किसानों को कम उम्र की स्वास्थ्य बकरी जिसका वजन कम से काम 12 किलो का दिए जाने का निर्देश प्राप्त है।

Post a Comment

Previous Post Next Post