धमदाहा/ सिटी हलचल न्यूज
शुक्रवार को धमदाहा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत के0 नगर प्रखंड के काझा पंचायत के बनियापट्टी में जनसुराज पार्टी के नेता बीके ठाकुर ने निःशुल्क शिविर आयोजित कर दांत एवं आंख के मरीजों का इलाज करवाया। शिविर में सैकड़ों लोग पहुंचकर शिविर का लाभ उठाया
मौके पर श्री ठाकुर ने बताया कि हर महीने के 17 तारीख को धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में शिविर आयोजित करके गरीब लोगों को इलाज करवाया जा रहा है। उसी कार्यक्रम के निमित्त आज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत काझा कोठी पंचायत में शिविर लगवाई गई है। यहां के लोग इससे लाभान्वित हुए हैं
वहीं, उन्होंने आगे बताया कि शिविर का आयोजन सुबह 9 बजे से शाम के 3 बजे तक की गई। इसमें दांत के 387 एवं आंख के 427 मरीजों को देखा गया। वहीं मौके पर इन सभी मरीजों का जांच कर दवाई भी दी गई। आगे श्री ठाकुर ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती देने हेतु हमलोग निरंतर कार्य कर रहे हैं। आगे उन्होंने शिविर को आगे भी निरंतर जारी रखने की बात कही है।