मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज
मधेपुरा : मुरलीगंज थाना क्षेत्र के प्रतापनगर रजनी मोड़ के पास शनिवार को करीब 11 बजे अज्ञात बदमाशो ने एक साइकिल सवार से मोबाइल छीनने के क्रम में विरोध करने पर कट्टा के बट्ट से सिर फोड़ घायल कर दिया। साथ हीं साइकिल सवार द्वारा नोक-झोंक करने के दौरान फायरिंग होने से युवक झुलस गए। बाइक सवार तीन बदमाश मोबाइल लेकर फरार हो गए। जानकारी होने पर लोगों ने घायल युवक को सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया
सूचना मिलतु हीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन तेज कर दिया। पीड़ित रजनी पंचायत के वार्ड 3 प्रतापनगर के रबेन कुमार मुखिया (19) ने बताया कि वह शनिवार को करीब 11 बजे घर से साइकिल लेकर अपने किसी साथी से मिलने कोल्हायपट्टी जा रहा था। इसी क्रम में प्रतापनगर रजनी मोड़ के पास एक ग्लैमर बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार दिखाकर रोक लिया। इसके बाद उनसे मोबाइल छीनने लगा। विरोध करने पर उसके साथ हाथापाई पर उतर गया और तीनों ने मिलकर उसे जमीन पर पटक दिया और हथियार के बट्ट से उसके सिर पर मारकर लहूलुहान कर दिया
इसी क्रम में गोली भी फायर हो गया जिससे वह बाल बाल बच तो गया लेकिन गोली के बारूद से उसके चेहरा तथा छाती झुलस गया। गोली चलने के बाद तीनों बदमाश साइकिल सवार का मोबाइल लेकर रजनी की तरफ भाग निकला। स्थानीय लोगों तथा परिजनों ने उसे सीएचसी मुरलीगंज पहुंचाया जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार पाण्डेय ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना को लेकर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा छानबीन तेज कर दिया गया है। घायल युवक खतरे से बाहर इलाजरत है। आवेदन प्राप्त होने पर मामला दर्ज की जाएजी।