घर मे लगी आग के चपेट में आने से अधेड़ की मौत

पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णिया: केनगर थानाक्षेत्र के बनभाग चूनापुर पंचायत के तहत वार्ड सं०-04 निवासी स्व० हरिलाल मंडल का 55 वर्षीय पुत्र सुधीर मंडल की मौत आग में जल जाने के कारण हो गयी है। बताया जा रहा है की शुक्रवार की संध्या लगभग 6 बजे अलाव की चिंगारी से घर मे आग लग गया था आग की चपेट में सुधीर मण्डल के आ जाने से शरीर का लगभग 60 प्रतिशत भाग जल गया था। जिसे परिजनों के द्वारा जीएमसीएच पूर्णिया में इलाज के लिए भर्ती किया गया परन्तु स्थिति गम्भीर रहने के कारण उनकी मौत हो गयी


जिसके बाद परिजनों ने शव को लेकर घर आ गए। सुबह खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री सह धमदाहा विधायक लेसी सिंह ने परिजनों को तत्काल 25000 रूपये सहायता राशि के साथ ढांढस बांधते हुए कहा कि बिहार सरकार द्वारा जो भी योजना चल रही है उन सभी सरकारी आपदा राशि दिलाने का हर सभंव प्रयास किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के पहल पर अंचलाधिकारी केनगर दिवाकर कुमार, अपर थानाध्यक्ष आर्य पृथ्वी नायडू, राजस्व कर्मी रूपक कुमार घर पर पहुँचकर पूरे घटनाक्रम की जाँच कर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया है

मृतक सुधीर मंडल अपने पीछे पत्नी अल्पा देवी दो पुत्र मुरारी मंडल, लालमणि मंडल एवं एक पुत्री छोड़ गए है। इस घटना से पूरे गाँव मे सन्नाटा छा गया है। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रवि शंकर झा उर्फ बमबम, उप मुखिया, केनगर प्रखंड अलपसंख्यक के अध्यक्ष मो0 मुर्तुजा आलम, जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद दाऊद आलम, मोहम्मद आलम, नरेश राम, वार्ड सदस्य गणेश मंडल,ध्रुव कुमार, मोहम्मद सरवर, मोहम्मद गुलाब, मोहम्मद कौनेन रजा के साथ सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post