असम से आ रही कंटेनर से 60 लाख की शराब बरामद

 

पूर्णिया/राजेश यादव

सिटिहलचल न्यूज। पूर्णिया पुलिस को लगातार सफलता मिल रही हैं, पुलिस ने लगातार दूसरे दिन करोड़ों की शराब जब्त करने में सफलता हासिल की हैं। यह सफलता मुफस्सिल थाना पुलिस को मिली हैं। बताया जाता हैं कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि असम से भारी मात्रा में पूर्णिया होकर कटिहार जाने वाली हैं


जिसके बाद थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार बेलौरी ओवरब्रिज पर शराब वाहन का इंतजार करने लगे। वही शराब से भरी कंटेनर आने पर तलाशी के क्रम में जुट के बोर से भरे कंटेनर के अंदर तहखाने से शराब बरामद हुई। पूरे मामले को लेकर पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि कुल 5211 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब 60 लाख हैं। इस मामले में कंटेनर के यूपी निवासी ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया गया हैं। पूछताछ में कई नामों के खुलासे हुए है, जिनकी गिरफ्तारी जल्द होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post