आईपीएस शिवदीप लांडे ने छोड़ दी पुलिस की नौकरी, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किया इस्तीफा मंजूर

 

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज

सुपर कॉप के नाम से मशहूर बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। शिवदीप लांडे पूर्णिया रेंज के आइजी थे। हाल ही में उनका तबादला आईजी ट्रेनिंग के पद पर किया गया था। उनकी पोस्टिंग पटना में कर दी गयी थी। बता दें कि शिवदीप लांडे ने पिछले साल सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफा का ऐलान किया था। इसके बाद से सनसनी फैल गई थी


उनके इस्तीफे की खबर मीडिया में सुर्खी बन गयी थी। शिवदीप लांडे 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। अपनी कडक और ईमानदार छवि के लिए जाने जानेवाले शिवदीप लांडे मूल रूप से महाराष्ट्र के निवासी थे लेकिन आईपीएस जॉइन करने के बाद बिहार कैडर मिला हुआ था। एक ईमानदार पुलिस अधिकारी के रूप में शिवदीप लांडे ने करीब 18 सालों तक अपनी सेवा दी। शिवदीप पांडे ने जब सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफा की घोषणा की थी तब उन्होंने स्पष्ट किया

था कि उनके लिए बिहार हमेशा सर्वोपरि बना रहेगा। बिहार उनकी कर्मस्थली है। उन्होंने यह भी कहा था कि यह मेरा एक बहुत ही अहम निर्णय था। शिवदीप लांडे के इस्तीफा देने के बाद यह भी चर्चा काफी तेजी से फैली थी कि वह राजनीति को ज्वाइन कर सकते हैं। हालांकि बाद में उन्होंने खुद राजनीति में आने की संभावनाओं को नकार दिया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post