कटिहार एसपी ने कोढ़ा के जुराबगंज गांव में जनसंवाद कार्यक्रम का किया आयोजन

कोढ़ा/शंभु कुमार 

कटिहार जिला के कोढ़ा थानान्तर्गत जुराबगंज गांव में आमजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कटिहार वैभव शर्मा ने जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया।वही इस दौरान एसडीपीओ टू धर्मेन्द्र कुमार, थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार व पुलिस दल मुख्य रूप से मौजूद रहे। आयोजन हो रहे इस जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जुराबगंज गांव के कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, प्रबुद्धजनों के साथ आमजन मौजूद थे।वही जनसंवाद के माध्यम से मौजूद लोगों से कटिहार के पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कहा की कोढा  के जुराबगंज गांव को लेकर काफी शिकायतें आती रहती है ।हमारा मानना है कि अधिकतर लोग यहां सही है सारे परिवार अपराध से जुड़े हुए नहीं होते हैं।ज्यादातर लोग सही व निर्दोष है


यहां के सही सूचना की जानकारी पुलिस को दें। गलत दिशा में अगर लोग चले गए हैं तो उनकी सही-सही जानकारी देने का कार्य करे ताकी निर्दोष लोग किसी भी कांड में नहीं फंसे। जो लोग चोरी व लूट आदि कार्यों में संलिप्त हैं  वह इस कार्य को अभिलंब छोड़ दे अन्यथा शिकायत मिलने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही जुराबगंज के नाम से कोढा गैंग कहे जाने को लेकर जो नाम बदनाम किया गया है उसे चीज को भूलने का काम करें। हम चाहते हैं हम कोढ़ा के जुराबगंज गांव में शिक्षा और रोजगार की दिशा में आगे बढ़ते हुए एक आवश्यक कदम उठाने पर पहल करें ताकि इस क्षेत्र का नाम अच्छे कार्यों के लिए दूसरे जिले  प्रदेशों में भी जाना जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post