बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर के विभिन्न जगहों पर करवाई गई अलाव की व्यवस्था

  

धमदाहा सिटी हलचल न्यूज 

बीते दो दिनों से ठंड में बढ़ोतरी हुई है। बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत कार्यालय के द्वारा नगर पंचायत मुख्यालय क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर अलाव की व्यवस्था करवाई गई है। इस सेसंबंध में पूछने पर नगर पंचायत अध्यक्ष रानी देवी ने बताया कि बढ़ती ठंड व आम आदमी के हितों का ख्याल रखते हुए नगर पंचायत में दर्जनों स्थानों पर अलाव देने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दी गई है


आगे भी ठंड को देखते हुए अलाव देना जारी रहेगा। अलाव ऐसे चिन्हित जगहों पर दी जा रही है, जहां इसकी जरूरत है। जरूरत वाली स्थान को चिन्हित किया गया है। वहीं, उन्होंने आगे बताया कि धमदाहा हाट, मुख्य बाजार में महावीर मंदिर, अवर निबंधन कार्यालय, सेंट्रल बैंक के समीप, स्टेट बैंक के समीप, पुरानी बिजली ऑफिस, एएनएम ट्रेनिंग कॉलेज के समीप, किरासन तेल पंप के समीप, धमदाहा रेफरल अस्पताल सहित दर्जनों जगह शामिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post