बायसी से मनोज कुमार
बायसी प्रखंड क्षेत्र के चन्द्रगामा पंचायत के सर्व प्रथम मिलिकटोला हाट से बेलगच्छी को जोडने वाली मुख्य मंत्री सड़क का विधायक सैयद रूकनुद्दीन अहमद ने शिलान्यास किया।तीनों सड़क की अनुमानित राशि चार करोड़ हे।दूसरे सड़क चरैया पंचायत के पीएम जीएसवाई चरैया हाजी अब्दुस सुबहान के घर से बंगरोरा यादव टोला तक का शिलान्यास किया।तीसरे सड़क बायसी नगर पंचायत के एन 31 से हिजला मंडेल गांव तक सड़क का शिलान्यास किया।ग्रामीणों द्वारा उनका पारंपरिक रूप से भव्य स्वागत किया गया और इस सड़क निर्माण कार्य के लिए ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया
वहीं ग्रामीणों ने विधायक से कई सड़कों की बनवाने का मांग किया हैं।विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा बायसी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है ताकि सभी गांव के लोगों को कम समय में प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला मुख्यालय तक आसानी से पहुंच पाएं। मैं इस दिशा में निरंतर प्रयासरत हूं की संपूर्ण विधानसभा की जनता ने जिस विश्वास से आशीर्वाद मुझे दिया उसे पूरा करें।आशीर्वाद के दम पर उनके जीवन में सामाजिक और आर्थिक उन्नति लाने का काम कर सकूं। कोई भी संभव कार्य मेरे संज्ञान में आता है
उसके तुरंत निष्पादन की पहल करता हूँ।शिलान्यास के मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रहमत हूसैन,सैयद शमसुद्दीन अहमद,सैयद हसनैन, मो हातिम ,श्रीपुर मुखिया प्रतिनिधि जहीरूद्दीन,चरैया पंचायत के मुखिया अबुबकर,मुखिया प्रतिनिधि अबुजफर,बबलू भगत, जुन्नुरैन,राजद प्रखंड अध्यक्ष अब्दूर राजिक,पूर्व मुखिया जूनैद उर्फ मुन्ना, जिला परिषद प्रतिनिधि मुख्तार कलम, मो मोइश्जम,विजय यादव आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं।