तरंग प्रतियोगिता में असमंजन कुमारी को जिले में आया प्रथम स्थान

नपं अध्यक्षा ने साइकिल और पठन पाठन सामग्री दे कर बढ़ाया हौसला

 मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज 

मधेपुरा : बिहार राज्य स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में मुरलीगंज के असमंजन कुमारी ने ऊंची कूद में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ हीं उसका चयन बिहार टीम के लिए हो गया है। कोल्हायपट्टी निवासी बमबम यादव की पुत्री असमंजन कुमारी राजकीय प्लस टू विद्यालय अमारी स्कूल की वर्ग दसवीं की छात्रा है। बताया गया कि विद्यालय द्वारा प्रतियोगिता में उन्हें भेजा गया था पहले प्रखंड स्तर पर चयनित हुई थी फिर जिला स्तर के खेल में उसका चयन हुआ


वहीं इस उपलब्धि के बाद उन्हें मुरलीगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष सर्जना सिद्धि के द्वारा साइकिल और पठन-पाठन सामग्री देकर उनका हौसला बढ़ाया। सर्जना सिद्धि ने कहा ऐसे विद्यार्थियों के हौसला को हमेशा आगे बढ़ना चाहिए ग्राम पंचायत से निकलकर इस तरह की प्रतियोगिता में बिहार के लिए चयनित हुई है यह गर्व की बात है

और राजस्थान तक वह खेलकूद करेगी इससे छोटे-छोटे बच्चों को भी सीख मिलेगी और हमारे समाज के सभी बच्चों पर इसका प्रभाव पड़ेगा की बेटी भी हमारे समाज में अब कमजोर नहीं है। मौके पर मुरलीगंज नगर पंचायत के पार्षद शंकर कुमार रजक, ई. सुदर्शन कुमार,  रोशन रंजन, शिक्षक नीलकमल, राजन कुमार फिजिकल शिक्षक, अभिनव कुमार जे ई मुरलीगंज, समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post