बहादुरगंज /सिटी हलचल न्यूज
किशनगंज : बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डोहर वार्ड न0 01 मे आग सेंकने के दौरान 55 वर्षीय एक महिला झुलस गयी है। जहाँ घटना घटित हो जाने के उपरांत परिजनों के द्वारा तुरंत घायल वृद्ध महिला को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज लाया गया
वहीँ मौजूद चिकित्सिय दल के द्वारा घायल महिला का प्राथमिक इलाज कर उसकी गंभीर स्थिति को देख सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया गया है। ताकि घायल महिला का समुचित इलाज हो सके। वहीँ घायल महिला कि पहचान शकीला खातून पति जलाउद्दीन डोहर वार्ड 01 निवासी के रुप मे हुई है
वहीँ परिजनों ने जानकारी देते हुए कहा कि शकीला खातून गुरुवार कि देर रात्री अपने घर के बरामदे पर बैठकर आग सेंक रही थी तभी आँख लग जाने के कारण महिला आग कि लपटों मे गिर गयी। जिससे कि उसके शरीर का अधिकांश हिस्सा जल गया है। वहीँ आग मे झूलसने कि घटना घटित होते ही परिजनों मे अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया।