ओवरटेक करने में ट्रक ने बाइक सवार को कुचला 1 की मौत 1 गंभीर

कुर्सेला/राजशेखर

कटिहार। कुरसेला थाना क्षेत्र एन एच 31 कोसी पुल पर गुरुवार देर रात्रि तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। जिसमें एक ब्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वही एक ब्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहँचान रंजीत कुमार उम्र 23 वर्ष घर हथोड़ा बिहारीगंज मधेपुरा के रूप में हुई है। मृतक के पिता डाकघर में ब्रांच पोस्ट मास्टर है


बताया जाता है कि मृतक अपने मौसेरे भाई के साथ भागलपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही कुरसेला पुल पर बाइक आई तभी सामने से 2 ट्रक ओवरटेक कर रही थी। मृतक पुल पर था, इस वजह से उसे भागने का मौका नही मिला, तभी सामने से आ रही ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। दोनों घायलों को कुरसेला पीएचसी लाया गया जहाँ  डॉक्टर उज्जवल कुमार सिंह ने एक को मृत घोषित कर दिया। वही चंदन कुमार उम्र 22 वर्ष शांति नगर पूर्णिया जिला निवासी का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं परिजन ने बताया कि मृतक रंजीत कुमार शादीशुदा है और उनके तीन बच्चे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post