बनमनखी/सिटिहलचल न्यूज
पूर्णिया जिला भाजपा ने अपनी कमिटी के विस्तार कर दिया है। बनमनखी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पद पर पुनः नवनीत सिंह को दायित्व सौंपा गया हैं। मौके पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नवनीत सिंह ने कहा किदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है।भाजपा हमेशा देशहित और जनहित में काम करती है
उन्हें गर्व है कि वे भाजपा के सदस्य हैं। पार्टी ने जिस विश्वास और उम्मीद से मुझे मंडल अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है, उसपर मैं सफल होने का प्रयास करूंगा। वहीं बता दे कि नवनीत सिंह पूर्व में भी बनमनखी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रह चुके है। पार्टी में उन्हें उनके कार्य, योग्यता, अनुभव और समर्पण को देखते हुए उन्हें पुनः मंडल अध्यक्ष का दायित्व दिया है।