पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियाँ : जिले के बायसी थानाध्यक्ष ने कहा कि सूचना मिली कि मोबैया चौक स्थित मो० कलाम, पिता हबवा,मोबैया चौक, थाना-बायसी, जिला पूर्णियाँ, अपने सहयोगी मो० हामीद, पिता मौलवी अकमल,पोखरिया सठियारा, थाना-बायसी, जिला पूर्णियाँ के साथ मिलकर अपने दुकाननुमा मकान में अवैद्य कोडिनयुक्त कफ सिरप एवं शराब को लाकर रखता है तथा बिकी करता है
अवैद्य कोडिनयुक्त कफ सिरप एवं शराब की बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बायसी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम मोबैया चौक स्थित मो० कलाम के दुकान पर पहुँची तो दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया, किन्तु अंधेरे का फायदा उठा कर दोनों व्यक्ति भागने में सफल रहे
जब मो० कलाम, पिता हबवा, मोबैया चौक, थाना-बायसी, जिला पूर्णियाँ के दुकाननुमा कमरे की तलाशी लिया गया तो तलाशी के कम में उनके कमरे से कोडिन युक्त कफ सिरप 100 ml का 2,000 बोतल कुल 200 लीटर बरामद किया गया। बरामद कफ सिरप को विधिवत जब्त किया गया। दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।