पौधारोपण कर उसे संरक्षित करने का भी दायित्व निभायें लोग - बी डी ओ

 

बैसा /सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णियां : प्रखंड विकास पदाधिकारी - रवि शंकर झा के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें प्रखंड के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्र के समाजसेवियों ने भी अपनी हिस्सेदारी लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमिका निभाई। पौधरोपण कार्यक्रम के तहत अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड मुख्यालय में पौधारोपण के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को  पौधा का भी वितरण कर निजी स्तर पर भी वृक्षारोपण कर जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए जागरूक किया । इस दौरान मौजूद अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने वर्तमान समय में प्रदूषित हो रहे वातावरण पर गहरी चिंता जतायी 


और इसे बचाने के लिए आम लोगों को भी जागरूक हो इसे बचाने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही। वर्तमान समय में लोग अपने तत्काल सुख के लिए पर्यावरण की अनदेखी करते चकाचौंध की दुनिया में जीना चाहते हैं । लेकिन भविष्य में अपने और अपने आने वाले पीढ़ी पर बुरा असर छोड़ रहे हैं। अपने और अपने आने वाले भविष्य के पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए सबसे सरल उपाय वृक्षारोपण है। जिससे अपने आने वाले भविष्य में भी पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकता है। इसके लिए पौधारोपण कर उसे संरक्षित करने का भी दायित्व लोगों को है

जिससे भविष्य में एक बड़ा वृक्ष बन सके और उसका लाभ हजारों लोगों को मिल सके। इस दौरान अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आये लोगों के बीच पौधे का भी वितरण किया। जिससे उस क्षेत्र में पौध रोपण के लिए लोगों को जागरूक किया जा सके । साथ ही प्रखंड मुख्यालय में लगभग दो सौ पौधे का वृक्षारोपण किया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख मो शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू, उपप्रमुख फिरोज आलम, पी ओ राज कुमार चौधरी, पंचायत समिति सदस्य राजीव कुमार, मुखिया सकीना खातुन, मो सद्दाम, पैक्स अध्यक्ष मो अख्तर आदि मौजूद थे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post