मोबाइल झपटमार कर भागते चोर को लोगो ने खदेड़ कर पकड़ा

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : जिले के भवानीपुर प्रखंड अंतर्गत बलिया थाना में शंकर शर्मा पिता स्व० कुसुमलाल शर्मा, कमलाकुण्ड, वार्ड नंबर-08, थाना-बिहारीगंज, जिला-मधेपुरा के द्वारा बलिया थाना में एक लिखित आवेदन दिये जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपने घर से मधवापुर जा रहा था जब वह मधवापुर पासवान टोला ढोढ़ाय पासवान के कामत के पास पहुँचे तो एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आये और वादी को रूकवाकर एक बाइक सवार झपट्टामार कर वादी का मोबाइल छीनकर मधवापुर गाँव की तरफ भागने लगे

वादी द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों के द्वारा बाइक का पीछाकर एक सवार को पकड़ लिया गया जिसका नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम विवेक कुमार उर्फ विकास, उम्र-25 वर्ष, पिता-सुनील कुमार, मजौरा, वार्ड नंबर-11, थाना-बिहारीगंज, जिला-मधेपुरा बताया। बलिया थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि थाना की गश्ती पहुँच गई जिसे पकड़ाये व्यक्ति तथा सामान को सुपुर्द कर दिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को विधि-सम्मत कार्रवाइ करते हुये न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post