बैसा/सिटी हलचल न्यूज
पूर्णियां : अतिक्रमण और जाम की समस्या से कराह रहे रौटा बाजार पर आखिरकार प्रशासन की नजर पड़ी और इस दिशा में प्रशासन आगे बढ़कर फिर भूमिका निभाता नजर आया। प्रखंड प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर माइकिंग कराई गई और कहा गया कि सड़क किनारे बने नाले से दोनों साइड 12-12 फीट अतिक्रमित भू-भाग को खाली करें। तथा रौटा बाजार में बने सड़कों पर अवैध रूप से दुकान लगा रहे दुकानदारों को भी प्रशासन की टीम ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि आपलोग अपना दुकान को दुकान से बाहर न निकाले। बाहर निकालने से बाजार में सामान खरीदने वाले ग्राहकों को परेशानी होती है
अगर ऐसा नहीं हुआ तो संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई होगी और जुर्माना वसूला जाएगा। इसी संदर्भ में प्रशासनिक महकामा सड़क पर अतिक्रमणमुक्त कराने की पहल में भूमिका निभाता नजर आया। मालूम हो रौटा बाजार होकर गुजरने वाली नव निर्मित बायसी-दिघलबैंक राजमार्ग-99 पर रोजाना जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी। सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा अवैध रूप दुकान लगा रहे है। जिसके कारण सड़क पर ही बाइक व अन्य वाहन पार्किंग की जाती है। जिसके कारण इस सड़क पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसे लेकर वरीय उप समाहर्ता सह सीओ रवि शंकर झा के नेतृत्व में प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर, उप प्रमुख फिरोज आलम, आरओ चन्द्र प्रकाश सिंह, रौटा थाना के एएसआई अरूण कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अतीकुर्रहमान
उप मुखिया मंजर आलम, सरपंच प्रतिनिधि साबिर आलम लाव-लश्कर के साथ सड़क पर उतरे और प्रखंड मुख्यालय से पेट्रोल पंप तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमित सरकारी भू-भाग को अतिक्रमण से मुक्ति दिलाने को लेकर दुकानदारों को कुछ दिनों का अल्टीमेटम दिया गया। प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू व मुखिया प्रतिनिधि अतीकुर्रहमान ने संयुक्त रूप से बताया कि रौटा बाजार पिछले कई महीनों से जाम की समस्या से जूझ रहा था। लोग घंटो जाम में फंसे रहते थे। प्रशासन का यह काफी अच्छा पहल है। अब लोगों को लगने लगा है कि रौटा बाजार अब जाम की समस्या से मुक्त हो जायेगा।