बालू खनन रोकने गई पुलिस पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

किशनगंज /सिटी हलचल न्यूज 

किशनगंज शहर के खगड़ा से गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना की पुलिस ने थाना कांड 516/23 के अप्राथमिक अभियुक्त जमाल को गिरफ्तार किया है मालूम हो कि सदर थाना की पुलिस पर बीते साल 1 पुलिस पदाधिकारी और दो जवान पर हमला कर घायल कर दिया था। उसी मामले के आरोपी पर बालू खनन करने का आरोप है पुलिस के द्वारा जब बालू के अवैध खनन के मामले में सदर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करने गई तो खनन माफिया के द्वारा पुलिस पर हमला कर दिया गया था


कांड के अनुसंधान पदाधिकारी रवि शंकर ने बड़े ही नाटकीय अंदाज से आरोपी को गिरफ्तार किया। बताते चले कि किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के महीनगांव में गुप्त सूचना के आधार पर बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए छापा मारी करने गई थी। इसी दौरान बालू माफियाओं के द्वारा पुलिस पदाधिकारी पर ही हमला कर दिया गया, जिससे 2 पुलिस जवान और 1 पुलिस पदाधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया था

इसके बाद टाउन थाना पुलिस के द्वारा 9 लोगों पर एफआईआर कर दिया गया था। वही इस मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी हुई है जिसमें से आज एक की गिरफ्तारी हुई। हालांकि इस से पहले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। फिलहाल 3 अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे हैं । जबकि अन्य आरोपी जमानत पर हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post