बायसी से मनोज कुमार
बिहार राज्य,पूर्णियाँ जिला,बायसी प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक मध्य विद्यालय बाँसबाड़ी में देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉo मनमोहन सिंह जी के निधन पर शिक्षकों और बच्चों ने पुष्पांजलि अर्पित किया साथ ही मौन धारण भी किया । डॉo मनमोहन सिंह के निधन की खबर से शिक्षक समाज को गहरा दुःख हुआ है । वही शिक्षाविद-सह-समाजसेवी डॉo प्रकाश प्रभात ने कही
डॉo प्रभात ने विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डॉo मनमोहन सिंह अपने दूरदर्शी नेतृत्व और ऐतिहासिक आर्थिक सुधारों के माध्यम से भारत की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दी । साथ ही उनके अमूल्य योगदान को देश सदैव स्मरण करेगा । डॉo प्रभात ने यह भी कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह जी एक अर्थशास्त्री,विद्वान,कुशल प्रशासक,सच्चे नेता,सरल,सशक्त और विनम्र व्यक्तित्व के धनी थे
उनका जीवन सादगी,सेवा और समर्पण की अद्भुत मिसाल है । उनका जाना भारत के लिए एक अपूरणीय क्षति है । इस मौक़े पर बीबी बेनज़ीर फातमा,सीमा कुमारी,छात्र-छात्राओं में प्रेरणानिधि,अनन्यानिधि,विवेक,जीनत,मुसर्रत,आमना,माहेनूर,नूर अली आदि मौजूद थे ।