बायसी से मनोज कुमार
पूर्णिया। बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत चोपड़ा पंचायत के चोपड़ा गांव में बीते रात्रि चोरो ने एक अमीन के घर मे जमकर उत्पात मचाया और लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। चोरो ने अकबर अमीन एवं उनके भाई अहमद रजा के घर को निशाना बनाया है। गृहस्वामी अहमद रजा एवं अमीन मोहम्मद अरशद ने बताया कि वे लोग 11 बजकर 22 मिनट तक जगे थे, उसके बाद सोने चले गए थे। रात में जब बच्चें को लघुशंका कराने बाहर निकलना चाहा तो बाहर से दरवाजा बंद था। फिर अपने भाई को फोन कर दरवाजा खोलने को कहा, मगर उसका दरवाजा भी बाहर से बंद था
वही घर के सभी सदस्य जगने पर पाया कि उसे पिता सहित सभी 5 भाई के घर का दरवाजा बाहर से बंद है। वहीं चोरो सभी को कमरे में बंद करने के बाद 2 कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर गोदरेज, ट्रंक में रखे जेवरात सहित नगद 5 लाख रुपया लेकर चोर फरार हो गए। वहीं घटना की सूचना पर सुबह पुलिस आकर घटनास्थल का छानबीन किया। वहीं बायसी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदित्य कुमार ने दावा किया कि अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे
वही ठंड के दस्तक देने में साथ ही चोरी, डकैती की घटना बढ़ने से क्षेत्र में लोगों के बीच डर का माहोल है। वहीं इस मामले को सुनते ही बायसी अंचलाधिकारी गणेश पासवान, प्रखंड प्रमुख इम्तियाज आलम, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि प्रवेज नाज,समिति सदस्य प्रतिनिधि जमिल अख्तर सहित स्थानीय दर्जनों जनप्रतिनिधि पहुंचकर गृहस्वामी मोहम्मद अकबर और अहमद रजा को संत्वाना देने का काम कर रहे हैं।