अग्नि पीड़ित को दिया राहत सामग्री

 


मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज 

मधेपुरा : थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत वार्ड एक खुशरूपट्टी महादलित टोला में शनिवार की देर रात आगलगी की घटना में चार परिवार का घर जलकर राख हो गया। अग्नि पीड़ित परिवार को मुखिया प्रियंका कुमारी के द्वारा राहत सामग्री प्रदान किया गया। बताया गया कि शनिवार की  करीब ग्यारह बजे अचानक मंजय ऋषिदेव के घर में आग लग गई


आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही गुंजन ऋषिदेव, भुलिया देवी, रंजय ऋषिदेव का घर जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आगजनी में मंजय ऋषिदेव का एक गाय तथा खाने पीने का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद मुखिया प्रतिनिधि राजेश रोशन पंडित ने पीड़ित परिजनों को राहत सामग्री वितरण किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post