Top News

एक स्मैक तस्कर को 106.04 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार। एक मोबाइल एवं एक बाइक बरामद

 

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ: जिले के सरसी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि एक तस्कर मादक पदार्थ लेकर कचहरी बलुआ के रास्ते से धमदाहा जाने वाला है। उक्त सूचना के आलोक में आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्णियाँ के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, सरसी एवं पु०अ०नि० प्रभात कुमार रंजन के साथ एक टीम का गठन किया गया


गठित टीम के द्वारा श्री बाल कृष्ण भारद्वाज राजस्व अधिकारी, बनमनखी के साथ कचहरी बलुआ में वाहन जॉच के क्रम में एक मादक पदार्थ तस्कर चन्द्र किशोर कुमार पिता सत्यनारायण मेहता अशरफनगर थाना-चम्पानगर, जिला पूर्णिया को कुल 106.04 ग्राम स्मैक ब्राउन सुगर, एक ग्लैमर बाइक एवं एक मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। पुछ-ताछ के क्रम में अभियुक्त द्वारा मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त अन्य सदस्यों का खुलासा किया गया, जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post