एक अभियुक्त को एक देशी पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार

 

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : जिले के सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली कि सुभाषनगर स्थित गाँधी जायसवाल के किराये के मकान में आनंद कुमार एवं संतोष कुमार दोनों भाई रहते हैं जिन्हें शाम के समय खुश्कीबाग में देशी पिस्टल के साथ बुलेट से घुमते हुए देखा गया है। अवैद्य आग्नेयास्त्र की बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया


गठित टीम सुभाषनगर स्थित गाँधी जायसवाल के घर पहुँची तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम आनंद कुमार, उम्र 27 वर्ष, पिता रामबालक चौधरी,सुभाषनगर, पानीटंकी, खुश्कीबाग, थाना-सदर, जिला-पूर्णियाँ बताया

जब आनंद कुमार के कमरे की तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में उनके कमरे से एक देशी पिस्टल एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। अवैद्य आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुये न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post