30 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

 

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : जिले के चंपानगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली कि चंपानगर वार्ड नंबर-09 में उमेश कुमार नामक व्यक्ति अपने घर में शराब का खरीद-बिकी कर रहा है। सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाइ हेतु गश्ती पदाधिकारी थानाध्यक्ष के आदेशानुसार वार्ड नंबर-09 स्थित उमेश कुमार के घर पहुँची तो पुलिस वाहन को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया


पकड़ाये व्यक्ति का नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम उमेश कुमार, उम्र 40 वर्ष, पिता स्व० रामजनम सिंह,चम्पानगर, वार्ड नंबर-09, थाना-चंपानगर, जिला पूर्णियाँ बताया। व्यक्ति के घर की जब विधिवत तलाशी ली गई तो तलाशी के कम में उसके घर के आँगन में उजले रंग के प्लास्टिक के झोला में कुल 30 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद हुआ

बरामद कोडिन युक्त कफ सिरप को विधिवत जब्ती सूची बनाते हुए जब्त किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभि अभियुक्त को विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुये न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post