अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर गोष्ठी का आयोजन.

गया से (आशीष कुमार)
गया: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर शहर के नूतन नगर कालीबाड़ी मोहल्ला स्थित राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए. जहां लोगों ने राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के किए गए कार्यों को सराहा और बधाई दी. इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने कहा की राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का स्थापना दिवस हम सभी के लिए एक गौरवपूर्ण और प्रेरणादायक अवसर है. यह दिन हमें हमारे संविधान और मानवाधिकारों के प्रति हमारी जिम्मेदारियों का स्मरण कराता है. संगठन ने अपनी स्थापना से ही समाज में व्याप्त अन्याय, भेदभाव और मानवाधिकारों के उल्लंघन के खिलाफ आवाज उठाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. संगठन ने समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य किया है. पीड़ितों को न्याय दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई हैं. संगठन ने विभिन्न स्तरों पर मानवाधिकार संरक्षण हेतु प्रभावशाली कदम उठाए हैं, जिनमें जागरूकता अभियान, कानूनी सहायता, और पीड़ितों के पुनर्वास जैसे कार्य शामिल हैं. यह संगठन समाज के वंचित और शोषित वर्गों की आवाज बनकर उनके अधिकारों की रक्षा करता  है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला हो रहा है, जिसकी हमलोग कड़ी निंदा करते हैं. इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह, वार्ड पार्षद सारिका वर्मा, शर्मिला देवी, सोनम कुमारी, आशा देवी, पूनम देवी, संजय यादव, संतोष ठाकुर, सुनील बंबईया, अनिल यादव गोपाल यादव, बबलू गुप्ता, मंटू कुमार, सुरेंद्र प्रजापत सहित मानवाधिकार संगठन के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.


Post a Comment

Previous Post Next Post