बायसी से मनोज कुमार
बायसी थाना क्षेत्र के बंगाल से शराब माफिया ने शराब लेकर नाव के सहारे कर रहे थे तस्करी वही बायसी थाना अध्यक्ष संजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली कि लगातार बंगाल से तेलंगा मालोपाड़ा होते हुए ताराबरी घाट नाव के सहारे बिहार में शराब माफिया के द्वारा हो रही थी तस्करी बायसी पुलिस ने जगह-जगह पर पुलिस की टीम एकत्रित होकर बंगाल से शराब माफिया को पकड़ने में कामयाब हुआ वही आज तीन अलग-अलग मोटरसाइकिल से बंगाल से तेलंगा घाट मालोपड़ा होते हुए ताराबरी घाट से मोटरसाइकिल में शराब लेकर आ रहे थे
इस बीच पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर तीनों मोटरसाइकिल जप्त कर लिया वही राजेंद्र कुमार राय पिता स्वर्ग विजय राय साकिन भट्टा बाजार महबूब खान टोला वार्ड नंबर 13 थाना सहायक खजांची के पास से 24 लीटर 675 ग्राम विदेशी शराब एक मोटरसाइकिल जप्त कर लिया वही
दूसरा लाल रंग मोटरसाइकिल रजिस्टर्ड नंबर बीआर 37जे 8778 के पास से 11 लीटर 745 तीसरा लाल रंग के ग्लैमर मोटरसाइकिल जिनका नंबर बीआर 11AD 8710 से ब 18 लीटर 885 विदेश शराब बरामद की गई तीनो मोटरसाइकिल से टोलट शराब 54 लीटर शराब बरामद की गई वहीं दो मोटरसाइकिल चालक मौके पर पुलिस को देखते हुए फरार हो गया वहीं एक को पुलिस पकड़ कर जेल भेज दिया