सब्जी लदे पिकअप से 711 लीटर शराब जब्त,एक तस्कर गिरफ्तार

 

किशनगंज /प्रतिनिधि 

पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के अनुश्रवण में शराब एवं अन्य मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को गलगलिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।पुलिस ने 711.9 लीटर विदेशी शराब जब्त करने में सफलता हासिल किया है।मालूम हो कि पुलिस को  गुप्त सूचना मिली थी, कि पश्चिम बंगाल की ओर से एक सब्जी लदे पिकअप से विदेशी शराब की बड़ी खेप तस्करी की जाने वाली है। सूचना के बाद  तत्काल गलगलिया थाना द्वारा गलगलिया बस स्टैंड में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी क्रम में बंगाल की ओर से आ रही पिकअप जिसका रजि0-BR31G9886 को रोका गया


पुलिस बल को देखते ही चालक एवं खलासी भागने लगा, जिन्हें पुलिस बल के द्वारा खलासी को खदेडकर पकड़ा गया तथा चालक फरार होने में सफल रहा। उक्त वाहन की जॉच हेतु थाना ला कर विधिवत् तालाशी ली गयी, जिसमें कुल-711.9 ली० अंग्रेजी शराब बरामद हुआ

इस संदर्भ में गलगलिया थाना में सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही हैं।गिरफ्तार तस्कर की पहचान  पवन कुमार, पे० रामजन्म महतो, सा०-बसंतपट्टी, थाना-पुरनहिया, जिला-शिवहर के रूप में हुई है।छापेमारी दल में अपर थानाध्यक्ष मन्नु कुमारी, छविला हाजरा सहित पुलिस बल के अन्य जवान शामिल थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post