पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियाँ : जिले के मधुबनी थानान्तर्गत पुलिस अधीक्षक महोदय के सीधे निर्देशन एवं नियंत्रण में कार्यरत विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल को सूचना मिली कि थाना चौक की तरफ से एक उजला रंग का टाटा सफारी वाहन से एक व्यक्ति देशी ऑटोमेटिक पिस्टल लेकर वनभाग चौक की ओर जा रहा है। इस सूचना को विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल के प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा मधुबनी थाना क्षेत्र में तत्समय क्रियाशील भ्रमणशील गश्ती दल के प्रभारी पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष, मधुबनी थाना से साझा की गई। तत्पश्चात, थानाध्यक्ष के आदेशानुसार, गश्ती दल उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु भूतहा चौक के पास पहुँची और विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल के साथ संयुक्त रूप से वाहन जाँच प्रारम्भ किए
कुछ ही समय बाद, मंझली चौक की ओर से एक उजला रंग का टाटा सफारी वाहन, निबंधन संख्या BR19P2071 आता हुआ दिखाई दिया। उक्त वाहन को पुलिस बल के द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो उक्त वाहन का चालक गाड़ी लगाकर उससे निकलकर भागने की चेष्टा किया, किन्तु उसे पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया गया। पूछताछ में उक्त पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सोनू कुमार, उम्र 28 वर्ष, पिता कुलदीप यादव, साकिन झिटकिया, थाना अरार, जिला मधेपुरा के रूप में हुई
तलाशी नियमों का अनुसरण करते हुए उक्त वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें से एक लोडेड देशी ऑटोमेटिक पिस्टल मैगजीन सहित और मैगजीन में 6 अदद जिन्दा कारतूस तथा सोनू कुमार के बदन की तलाशी में उनके जेब से एक एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया गया, जिसे विधिवत जब्त कर लिया गया। उक्त सोनू कुमार से जब्त आग्नेयास्त्र के संबंध में कागजात की माँग की गई तो वह न तो कागजात प्रस्तुत कर सका और न ही संतोषजनक जवाब दे सका।अवैध आग्नेयास्त्र और कारतूस रखने के आरोप में सोनू कुमार, उम्र 28 वर्ष, पिता कुलदीप यादव, साकिन झिटकिया, थाना अरार, जिला मधेपुरा को गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।