तीन स्मैक तस्कर को 112.98 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार एक बाइक, दो मोबाइल एवं दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : जिले के रुपौली थाना अध्यक्ष पूजा गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति पोठिया कटिहार से चपहरी विमल चौक के रास्ते से रूपौली शहर की और बाउन सुगर का खेप लेकर आ रहे है। स्मैक की बरामदगी एवं स्मैक तस्कर कि गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धमदाहा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ चपहरी विमल चौक पहुंचकर वाहन चेकिंग करना प्रारंभ किये। वाहन चेकिंग के क्रम में देखे कि पोठिया कटिहार कि तरफ से एक काला रंग का पल्सर बाइक जिसपर तीन व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये


जिन्हें संदेह के आधार पर रूकने का इशारा किया गया तो बाइक चालक गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास किया किन्तु साथ के पुलिस बल के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। थानाध्याय पूजा गुप्ता ने कहा कि पकड़ाये व्यक्तियों के नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम 1.किशन कुमार उर्फ कृष्णा कुमार, पिता स्व० जयप्रकाश यादव, 2. शेखर कुमार, पिता-बब्लू यादव, एवं 3. गुलशन कुमार, पिता स्व० विनोद चौधरी, सभी सा०-रूपौली बस्ती, थाना-रूपौली, जिला पूर्णिया। बताये

जब उसकी तलाशी ली गयी तो तलाशी के क्रम में किशन कुमार उर्फ कृष्णा के पिट्टू बैग से दो इलेक्ट्रोनिक तराजू एवं 06.31 ग्राम स्मैक, शेखर कुमार के पास से 100.47 ग्राम स्मैक एवं एक मोबाईल तथा गुलशन कुमार के पास से 06.20 ग्राम स्मैक एवं एक मोबाईल बरामद किया गया। सभी समानों का जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया एवं स्मैक तस्कर को  गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार स्मैक तस्कर को विधि-सम्मत कारवाई करते हुये न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post