कुरसेला /सिटी हलचल न्यूज़
कटिहार : कुरसेला थाना क्षेत्र के एस एच 77 सड़क पर मंगलवार के अहले सुबह पूर्णिया जिले के भवानीपुर गांव के विवाह घर से लौट रहे थार गाड़ी तथा धान काटने वाली पम्पलेन गाड़ी के बीच हुई भीषण टक्कर। टक्कर इतनी जोरदार की थी कि थार गाड़ी की फरकच्चे उड़ गए। वहीं तीन गंभीर रूप से घायल जिसमें दो रेफर। मिली जानकारी के अनुसार नीतिश जयसवाल, 40 वर्ष , संजय जायसवाल,विशाल राज, 22 वर्ष पिता सुरेश्वर भगत, दोनों पूर्णिया निवासी, सूरज कुमार 21 पिता गणेश इंदिरा ग्राम कुर्सेला निवासी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्सेला पुलिस के द्वारा भर्ती कराया गया
इसके बाद डॉक्टर चंदन कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं गंभीर स्थिति देखते हुए नीतिश जयसवाल पूर्णिया तथा निवासी सूरज कुमार इंदिरा ग्राम निवासी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वही बता दे की मंगलवार की सुबह काफी कोहरा होने के कारण यह घटना घटी है। घना कोहरा के कारण सुबह थार ने पीछे से पमप्लेन अनाज वाली गाड़ी को पीछे जोरदार धक्का मार दी । वहीं इंदिरा ग्राम सूरज कुमार निवासी कैटरर का काम करता है भवानीपुर विवाह घर में उसने थार वाले गाड़ी से लिफ्ट लिया था।वही थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि अहले सुबह की घटना है जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को भर्ती कराया । वहीं दोनों गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाना लाया गया है।


Post a Comment