पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज
भवानीपुर प्रखंड की रघुनाथपुर पंचायत के छप्पन गांव के एक किसान की ओर से नकली मक्का बीज होने की शिकायत पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद ने दुकान पर छापेमारी करते हुए बीज को जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि छप्पन गांव का किसान मो. कौशर आलम ने दुर्गापुर चौक स्थित सुमित खाद बीज दुकान से बीज खरीदा था। खेत मे बीज लगाने के दौरान पैकेट खोलने पर बीज घटिया किस्म का निकला। इसकी सूचना मिलते ही कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद ,किसान सलाहकार सुदर्शन कुमार, संतोष कुमार एवं देवानंद मंडल के साथ दुकान पर पहुंच मामले की जांच की
कृषि पदाधिकारी श्री प्रसाद के समक्ष बीज कंपनी के कर्मी द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा सका, इसके बाद कृषि पदाधिकारी ने किसान के द्वारा दिये गए बीज को मौजूद लोगों के समक्ष सील कर दिया। पूछताछ के दौरान दुकानदार ने कृषि पदाधिकारी को बताया कि दुर्गापुर के खाद बीज के एक दुकानदार से बीज किसान को दिलवाया था। बता दे कि सुमित खाद बीज के मालिक पर पूर्व में भी अवैध खाद-बीज बेचने को लेकर प्रथमिकी दर्ज हो चुकी है
दुकान को भी सील किया गया था। मगर विभाग को मोटी रकम देकर फिर से दुकानदार काली कमाई में जुट गया है। इसबार भी पैसे के बल पर बचने का दावा कर रहा है। हालांकि बीज देखने से ही नकली लग रहा है, फिर भी कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद ने बताया कि नकली बीज की आशंका पर किसान के द्वारा दिये गए बीज को सील कर जांच के लिए भेजा जा रहा है, जांच में ही इस बात की पुष्टि हो पायेगी कि बीज नकली है या सही? जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जायेगी।