ताला काट कर घर से लाखों की हुई चोरी

मुरलीगंज/सिटी हलचल न्यूज 

मधेपुरा : थाना क्षेत्र के दिग्घी पंचायत के वार्ड तीन में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर लाखों की चोरी कर लिया। दिग्घी वार्ड तीन निवासी श्रवण कुमार ने घटना की शिकायत थाना में किया है। थाना में दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि रविवार की रात अज्ञात चोरों के द्वारा पीछे के रास्ते से टट्टी का रस्सी काट कर आंगन में घुसा और जिस घर में सोए हुए थे उसका कुंडी बाहर से लगा दिया


मेरे कमरे के बगल वाला कमरा का ताला तोड़कर मेरे बड़े भाई के पत्नी का रखा हुआ सारा जेवर एवं अन्य समान चोरी कर ली गई। जिसमें एक गला का चैन, एक झुमका, एक टीका, एक नाथिया, एक मंगलसूत्र, दो जोड़ा चांदी का पायल, दो अंगूठी था

उन्होंने बताया कि जब सुबह पांच बजे के बाद नींद खुला तो अपना दरवाजा बंद पाया तब आवाज दे कर मां से दरवाजा खुलवाए। तो पता चला कि चोरी की घटना हुई है। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना को लेकर थाना को जानकारी दी गई है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि चोरी की जांच किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post