मुरलीगंज/सिटी हलचल न्यूज
मधेपुरा : मुरलीगंज के यादव हाई स्कूल मैदान में आयोजित चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर आयोजित छठ मेला संपन्न हो गया।आखिरी रात भोजपुरी के मशहूर प्लेबैक सिंगर इंदू सोनाली को सुनने और देखने के लिए दर्शकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा । मंच पर चढ़ते ही जब इंदु सोनाली ने कहा की हाल छे यो,और अपने गीत लहरिया लूटअ ऐ राजा जब गाना शुरू की तो दर्शको का उत्साह देखते बन रहा था। उत्साहित दर्शको की बेकाबू भीड़ को नियंत्रण करने में प्रशासन और आयोजक समिति के सदस्यों के पसीने छूट रहे थे
इंदू सोनाली जी ने टूट जाई राजा जी पलंग सागवान के, मिसिर जी तू ता बारू बड़ा ठंडा, सिलवट पर पीस दी जवानी, राते दिया बुता के पिया क्या-क्या किया सहित करीब तीन दर्जन गीत गाकर दर्शको का मनोरंजन किया। इस दौरान लोक गायक शेरा लोहार, अमृता गौतम और मशहूर डांसर बंटी बबली ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया
मेला के बारे में जानकारी देते हुए संयोजक गौतम यादव,अध्यक्ष वार्ड पार्षद शंकर रजक ने बताया कि पिछले 14 वर्षों से छठ पूजा के अवसर पर यहां मेला का आयोजन हो रहा है हर बार भोजपुरी सिनेमा जगत के लोक गायक एवं गायिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया जाता है मेले में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था, असामाजिक तत्वों पर सीसीटीवी की निगरानी थी वहीं मंगलवार की शाम प्रतिमा विसर्जन के साथ ही इस बार का छठ मेला संपन्न हो गया।