30 बोरा अबैध उर्वरक लदे ऑटो के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

 

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ: जिले के बायसी थानान्तर्गत सिमलबाड़ी चौक से बायसी थाना के गश्ती दल के द्वारा एक टेम्पू रजिष्ट्रेशन नंबर BR11PB 8859 पर अवैध उर्वरक 50 किलोग्राम का डी०ए०पी० बीस बोरा तथा युरिया दस बोरा कुल तीस बोरा उक्त गाड़ी के चालक सहित थाना लाया गया। उक्त उर्वरक का कृषि समन्वयक सह उर्रवरक निरीक्षक, बायसी पूर्णिया के द्वारा जाँच करने पर उक्त उर्वरक अवैध पाया गया


बरामद अवैध उर्वकर को विधिवत जप्त किया गया करते हुए चालक मो० अनसार पिता मो० गुड्डू किरोरा, बालूगंज थाना तेतला जिला कटिहार को गिरफ्तार किया गया। कृषि समन्वयक सह उर्रवरक निरीक्षक, बायसी पूर्णियाँ के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post