पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियाँ : जिले के कसबा थाना क्षेत्र अंतर्गत कसबा थाना क्षेत्र के गढ़बनैली अवस्थित नेरोलैक पेन्ट कम्पनी के गोदाम से ट्रक, निबंधन संख्या JH10BB 5098 में कुल 15 लाख 34 हजार रुपये मूल्य का पेन्ट लोड कर धनबाद झारखंड के लिए भेजा गया था। जब उक्त ट्रक पेन्ट सहित अपने नियत समय पर धनबाद नहीं पहुँचा तब कम्पनी के प्रबंधक अमर कुमार के द्वारा कसबा थाना कांड संख्या 265/24, दिनांक 04.11.2024, धारा-316 (2)/318(4)/3(5) भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत ट्रक चालक, मालिक तथा ट्रांसपोर्टर रहमान खान के विरुद्ध धोखाधड़ी कर माल गबन करने का आरोप लगाते हुए संदर्भित कांड संस्थित कराया गया
उपर्युक्त मामले की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए मामले के उद्भदन व गायब किए गए पेन्ट सहित ट्रक की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2, सदर, पूर्णियाँ के नेतृत्व में एक विशिष्ट अनुसंधान दल का गठन किया गया, जिसमें थानाध्यक्ष, कसबा थाना सहित अन्य पदाधिकारी को शामिल किया गया। संदर्भित कांड के अनुसंधान के क्रम में मानवीय और तकनीकी विश्लेषण आधारित तथ्यों व साक्ष्यों के आधार पर नैरोलेक पेन्ट तथा ट्रक को झारखंड के धनबाद जिला के पूर्वी टुन्डी थाना क्षेत्र से बरामद करते हुए विधिवत जप्त किया गया तथा इसमें शामिल तीन अपराधकर्मियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया
अनुसंधान के क्रम में यह ज्ञात हुआ है कि ट्रक में फर्जी नम्बर प्लेट का उपयोग कर पेन्ट को ट्रक पर लोड कराया गया था। उल्लेखनीय है कि इस पेन्ट को प्राप्त करने में ट्रक चालक के द्वारा अपना फर्जी आधार कार्ड एवं फर्जी पते पर प्राप्त मोबाइल नम्बर का उपयोग किया गया था।उपर्युक्त पुष्ट आरोपों के आधार पर तीनों अपराधकर्मियों को न्यायिक अभिरक्षा में अग्रेषित कर दिया गया है।