संवाददाता: तौसीफ आलम
किशनगंज: पैक्स चुनाव के मद्देनजर नामांकन के पहले दिन शनिवार को स्थानीय प्रखंड मुख्यालय परिसर में पैक्स चेयरमैन पद के लिए कुल 8 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। वहीं सदस्य पद के लिए 21 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। उक्त आशय की जानकारी निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ सुरेंद्र तांती ने देते हुए कहा कि नामांकन की अंतिम तिथि 18 नवंबर को है। चुनाव 29 नवंबर को होना तय है
उधर नामांकन प्रक्रिया को लेकर प्रखंड परिसर में कुल तीन काउंटर बनाए गए हैं जहां एक काउंटर में अलग अलग पंचायत के प्रत्याशियों के नामांकन की व्यवस्था की गई है। वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बताते चलें कि प्रखंड के 20 पंचायतों में से 17 पंचायतों में चुनाव होगा जिसमें कुल 43 हजार 3 सौ 24 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे। मतदान के लिए कुल 18 स्थानों पर 72 बूथ का निर्माण किया गया है।