किशनगंज में धान के खेत से मिला युवती का शव, लाश की शिनाख्त में जुटी पुलिस

संवाददाता: तौसीफ आलम 

किशनगंज: किशनगंज की सीमा से सटे बिहार-बंगाल सीमा स्थित घोड़धप्पा के पास एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है। शव के बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। साथ ही शव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल सीमा घोड़धप्पा के पास से धान के खेत से युवती का शव बरामद किया गया है। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी


इसके बाद मौके पर पहुंची पांजीपाड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर भेज दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली। मौके पर शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। अब-तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है

स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने रेप के बाद युवती की हत्या कर शव को यहां फेंक दिया है। हालांकि, पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उसके रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post